जालंधर (राजेश शर्मा): जालंधर में मीडिया कर्मी का चालान काटने के बाद उससे बदसलूकी करने वाले 3 पुलिस मुलाजिमों को पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुलकर ने तुरंत सस्पेंड कर दिया है । वहीं मौके पर पहुंचे डीसीपी गुरमीत सिंह ने तीनों पुलिस मुलाजिमों पर मामला दर्ज करने की भी बात कही है। जानकारी के अनुसार थाना 4 की पुलिस के दारा स्काईलारक चौक में बाइक पर जा रहे मीडिया कर्मी को रोक कर उसका चालान काट दिया गया पर जब मीडिया कर्मी ने पुलिस से यह कहा कि बिना हेलमेट के अन्य लोग भी यहां से गुजर रहे हैं इस बात से नाराज हुए सब इंस्पेक्टर व उनके साथ खड़े हुए पुलिस मुलाजिमों ने मीडिया वालों गाली गलौच करना शुरू कर दिया। मीडिया कर्मी के समर्थक मे आए मीडिया कर्मी वहां पहुंचे जिन्होंने सड़क के बीच नारेबाजी करके बदसलूकी करने वाले पुलिस मुलाजिमों को सस्पेंड करने व उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही पत्रकारों के साथ धरना प्रदर्शन करने प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रधान सुरेंद्र पाल, राजेश कपिल, मनदीप शर्मा , हरीश , रमेश गाबा ने मौके पर पहुंच तुरंत कार्रवाई की मांग की। धरना प्रदर्शन की खबर सुनते डीसीपी गुरमीत सिंह ने मौके पर पहुंचे 3 पुलिस मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है
Related Posts
आस्ट्रेलिया के इस शहर में माल में युवक ने चाकू मारकर किया 5 का कत्ल,9 घायल ,पुलिस ने गोली मारकर हमलावार को मार डाला
BURNING NEWS✍️ ऑस्ट्रेलियाई में चाकू मारकर युवक ने पाँच लोगों की हत्या कर दी है, घटना सिडनी के एक मॉल…
फ्रिजो से भरे ट्रक से मिली 5 किलो अफ़ीम
BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma ट्रक में फ्रिजो की डिलवरी के साथ अपने ग्राहकों को अफ़ीम सप्लाई करने वाले ट्रक चालक…
भारत बंद के धरना लगाने वालों पर जालंधर पुलिस ने लिया ये एक्शन
BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA भारत बंद के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों को बंद करने के लिए सड़क पर दरियाँ बिछाकर…