BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर में कोरोना वायरस के कारण मरे मिठा बाज़ार के वयकित की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार नही होने दिया जा रहा। कोरोना मरीज़ के संस्कार के लिए पुलिस मुलाजिमों ने इलाके के लोगो को बहुत समझाया पर लोगो ने शमशान के रास्ते को रस्सियों से बंद कर गेट को बंद कर दिया है। शमशान में संस्कार करने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारी लोगो को समझाने के लिए ज़ोर लगा रहे है।
वही जालंधर में मक़सूदा इलाके में दो कोराेना के मरीज ओर भैरो बाज़ार में एक महिला की रिपोर्ट पोस्टिव आ गई है। जिसमें जालंधर के लोगो के लिए अब खुद की सुरक्षा करने की ज़िम्मेदारी ओर बढ़ गई है।