BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पंजाब में कर्फ़्यू के बावजूद सडको पर बिना वजह घूमने वालो को पहले दो दिन पुलिस ने डंडे के ज़ोर पर घरों में रखा पर कैप्टन अमरेन्द्र सींग के दारा डंडे का ज़ोर दिखाने वाले पुलिस मुलाजिम को लाईन हाज़िर करने के बाद लोग बेख़ौफ़ हो गए। कैप्टन के पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ की कारवाई के बाद जालंधर पुलिस ने भी कारवाई ढीली कर दी। जिसका भुगतान पुलिस मुलाजिमों को अपनी जान तक गँवाने तक किया जा रहा है। इसका जीता जागता सबूत जालंधर देहात के नूरमहल में देखने को मिला।
जालन्धर के कस्बा नूरमहल के गांव पंडोरी जगीर में आज दोपहर को दो पुलिस मुलाजिमों पर पेट्रोल बंब से हमला कर दिया गया। हमले में एएसआई सरूप सिंह और होम गार्ड के मुलाजिम रछपाल सिंह झुलसे हैं। उन्हें सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला शराब तस्कर का कारिंदा है। जानकारी के मुताबिक ये दोनों मुलाजिम नूरमहल थाने में तैनात है। ये दोनों सोमवार को बाइक से जा रहे थे। गांव पंडोरी जगीर में सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति ने मुलाजिमों को देखकर उन पर पेट्रोल बंब से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों मुलाजिम बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।