भारत में 24 घंटे में 30 की मौत 704 नए मामले,मौतों का आँकड़ा भी लगा तेज़ी से बढ़ने

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

भारत में कोरोना वायरस की गति को तेज़ी से बढ़ाने में दिल्ली में मज़ार से निकले तगलीगी  जमात के लोग है। जिनके कारण अब देश में लगातार कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ चुकी है। देश में लोग लाक डाउन को कुछ नही समझ रहे जबकि से घातक बीमारी कई लोगो की जान से सकती है।

अमेरिका में अबतक 9600 के लगभग मौत हो चुकी है वही इटली में मौतों का सिलसिला थम नही रहा। वहाँ 15300 के क़रीब लोगो की मौत हो चुकी है।

भारत को छोड़ सभी देश लाक डाउन को ले रहे सख़्ती से

भारत को छोड़कर लाक डाउन को लेकर विदेशी सख़्त क़दम उठा चुके है। विदेश की  किसी सरकार ने गोली मारने के आदेश तो किसी ने करोड़ों का जुर्माना तो किसी ने पाँच साल जेल की सज़ा रख दी है य। पर सिर्फ़ भारत के लोग करोना को सस्ते में ले रहे है।