घर खाना नही की झूठी वीडियो सोशल मीडिया पर डाली,जाँच करके पुलिस ने किया मामला दर्ज

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

सोशल मीडिया पर राशन ना होने या खाने का सामान ना होने की झूठी वीडियो डालने वालों पर पुलिस ने अब शिंकज़ा कसना शुरू कर दिया है। जालंधर के कस्बा महितपुर ब्लाक के गांव ऊद्दोवाल के मैंबर पंचायत सहित छह लोगों पर महितपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

थाना महितपुर के प्रभारी लखबीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जो कि ब्लाक के गांव ऊद्दोवाल के मैंबर पंचायत ने कुछ लोगों को एकत्रित कर बनाई थी कि उनको राशन नही मिल रहा।

जिसके बाद जब मौके पर पहुंच जांच की गई तो वीडियो झूठी पाई गई। पुलिस ने मैंबर पंचायत हरमनदीप पुत्र बलवीर, सहित कुलदीप कौर, रहिमा, अमरपीटर, अमरजीत व बिमला पर मामला दर्ज कर लिया गया है।