पंजाबी गायक सिंगा हो जल्द गिरफ़्तार;शिव सेना नेता ईशांत शर्मा ने दी कमिश्नर को शिकायत

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

पंजाबी सिंगर सिंघा द्रारा गाड़ी में बैठकर अपने दोस्तों रेल साथ पिस्टल पकड़ भड़काऊ वीडियों बनाकर वायरल करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। युवा पीढ़ी को गैंगसटर बनने के लिए प्रमोट करने वाले गायक सिंघा पर मामला दर्ज करने की माँग शिव सेना नेता दारा की गई है।

ईशान्त शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंद ने जालंधर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुललर को शिकायत में कहा कि पंजाब के प्रसिद्ध गायक मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगा और उनके साथी एक कार में नजर आ रहे हैं कुछ ही देर में सिंगा के साथी द्वारा पिस्टल को हवा में लहरा कर हवा में फायर किए जाते हैं साथ में बैठे मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगा द्वारा अपने मोबाइल में उस वीडियो को न सिर्फ बना रहे है बल्कि उस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है जैसा कि सबको पता है कि मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगा प्रसिद्ध पंजाबी गायक है और पंजाब के नौजवान सिंगा के गानों को बड़ी दिलचस्पी से सुनते हैं और उनके द्वारा किए गए कार्यो की नकल भी करते हैं जहां एक तरफ पंजाब में नशे और हथियारों का चलन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके इस तरह के पंजाबी सिंगर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर नौजवानों में एक गलत मैसेज दे रहे रहे हैं हथियारों का इस तरह से लहराना और फायर करना दोनों ही कानूनी जुर्म है मेरा आपसे अनुरोध है कि समाज को एक सबक और सही दिशा में ले जाने के लिए इस तरह के लोगों पर और पंजाबी गायको पर जो इस तरह के गलत मैसेज समाज में फैला रहे हैं उन पर सख्त करवाई होनी चाहिए।मेरा आपसे अनुरोध है कि इन पर आर्म एक्ट औऱ आई टी एक्ट के तहत ऍफ़ आई आर दर्ज की जाए और समाज को एक कड़ा सन्देश दिया जाए।