BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
बेख़बर प्रशासन की देख रेख में क़रीब 500 एकड़ जमीन पर अवैध कालोनियों का निर्माण करके सरकार व खरीदारों को मोटा चूना लगाने का मामला सीपी, डीसी, कमिशनर नगर निगम और सीए पुडा के दरबार पहुंच चुका है। शिव विहार जालंधर कैंट निवासी विनीत की तरफ से उक्त सभी अधिकारियों के पास एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसमें खुलकर कैंट के एक पूर्व पैलेस मालिक द्वारा जालंधर कैंट के आस-पास इलाकों में कुछ ही सालों में धीरे-धीरे अवैध कालोनियों काटकर एक बड़ा काला साम्राज्य कायम करने संबधी विस्तारपूर्वक बताया गया है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त व्यक्ति द्वारा कई सौ एकड़ों जगह गल्त ढंग से बतौर कालोनी का रूप देकर भोली-भाली आम जनता को लूटने का काम किया गया है। आम जनता को कौडिय़ों के भाव में खरीदी गई जगह को लाखों रूपए की बताकर बेचा गया और उनकी जेब पर मोटा डाका डाला गया। इतना ही नहीं एक भी कालोनी को संबंधित विभाग से अप्रूव करवाए बिना ऐेसे ही बेचकर सरकार के राजस्व में भी करोड़ों रूपए का डाका डाला गया।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि कैसे उक्त व्यक्ति ने गांव परागपुर की घुगांवाली में नर्सरी वाली 8 एकड़ के अंदर डिफैंस कालोनी-3 नाम से एक अवैध कालोनी काटी है। इसके साथ ही लगभग 09 अन्य जगहों का भी शिकायत में किाक्र किया गया है। जिसके लिए संबधित अधिकारियों को गहन जांच करके दोषियों के खिलाफ बनती कारवाई करने के लिए कहा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त शातिर व्यक्ति द्वारा ठगे गए लोगों की गिनती काफी बड़ी है। दो दर्जन से अधिक लोगों को इसने सीधे तौर पर ही ठगा है। वैसे इसके द्वारा सताये गये लोगों की गिनती और भी बढ़ सकती है। क्योंकि ज्यादातर लोग अपनी बदनामी और दो नंबर की राशी को साबित न करने की वजह से फिल्हाल चुप्पी साधे बैठे हैं। मगर जिस प्रकार से लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है, उसको देखकर यह कहना गल्त नहीं होगा कि आने वाले समय में उक्त व्यक्ति की मुसीबतें काफी बढ़ सकती हैं।
इंकम टैक्स के नाम पर धमका रहा खरीदारों को
शिकायकर्ता का कहना है कि जब भी कोई खरीदार या लेनदार अपने पैसों का तकाकाा करने उक्त व्यक्ति के पास जाता है, तो वह सीधे तौर पर इंकम टैक्स की धमकी देकर डरा रहा है। पैसे न देने के लिए उक्त व्यक्ति कहता है कि जो भी पैसे दो नंबर में लिए हैं, उसकी एंट्री उसने एक डायरी में की हुई है और वह उसे इंकम टैक्स के पास दे देगा। जिससे मोटा नुक्सान झेलना पड़ सकता है। अपने पासे मरते देख कोई भी लेनदार अधिक दबाव नहीं बनाता है।