BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
ग़लत दस्तावेज लगाकर पंजाब बोर्ड में जमा करवाकर मान्यता लेने वाले दशमेश पब्लिक स्कूल की मान्यता पर सवालिया निशान उठ गया है। जो कारवाई बढ़े पैमाने पर चालू हो गई है।
जालन्धर निवासी एक व्यक्ति ने बाबा बकाला के दशमेश पब्लिक स्कूल के ख़िलाफ़ शिकायत दी है कि स्कूल की मान्यता लेते समय जो फ़ाइल पीएसईबी में जमा कराई गयी है उस में कुछ पेपर ग़लत लगाए गए है आरोप ये भी है कि इन्स्पेक्शन टीम ने सारी ख़मीयो को दरकिनार करते हुए स्कूल को मान्यता दे दी गयी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत कि जाँच कि जा रही है इन्स्पेक्शन अफ़सर जगजीत सिंह को जाँच में शामिल किया जा रहा है स्कूल के एम॰डी॰ को भी बुलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि स्कूल के एम॰डी॰को चेक बाउन्स मामले में बाबा बकाला की मानयोग अदालत सजा भी सुना चुकी है। अभी एम॰डी॰ ज़मानत लेकर स्कूल चला रहे है।