जालंधर में AXIS बैंक खोल रहा था डुप्लीकेट अकाउंट!

BURNING NEWS✍️Rajesh sharma

जालंधर में एकसिस बैंक डुप्लीकेट अकाउंट खोलकर लाखों रूपए की टरांजेकशन करके के गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था। आई जी इंटेलीजेंट की रिपोर्ट पर जाँच काल गई तो पता चला कि अकाउंट नक़ली आई डी प्रूफ़ पर खुला है जिसमें पुलिस ने डुप्लीकेट अकाउंट खोलकर लाखों रूपए इधर से उधर करने वाले की खोज की तो पता चला कि डुप्लीकेट प्रूफ़ पर बैंक काल मिलिभुगत से खाता खोला गया था। खाता राहुल शर्मा नाम के युवक ने खोला था जो पता डिफ़ेंस कलोनी का दिया गया था वो भी ग़लत था। इतना ही नही जब अकाउंट में दिए ड्राइविंग लाईसेस की जाँच करवाई तो वो भी नकली निकला।हैरानी की बात ये है कि जिस खाते को खोला गया अभी तक बैंक के करमी को पकड़ने में पुलिस विफल है। लाखों रूपए की हो रही नाजायज़ टरांजैकशन से आई जी इंटेलीजेंट हैरान हो गए। जिनहोने जाँच के आदेश दिए तो परतें खुली।

टरैवल एजेंटों से जुड़े तार:

नकली अकाउंट खोलकर लाखों रूपए इधर उधर करने में टरैवल एजेंट पीछे नही। वीज़ा लगवाने के लिए आवेदनकर्ताओं का असली अकाउंट खोलकर उनमें नक़ली टरांजेकशन दिखा वीज़ा लगवाया जाता है जिसमें एमबेसी को भी गुमराह किया जाता है। बस स्टैंड के नज़दीक कुछ एेसे टरैवल कारोबारी बैठे है जो लोगो के खाते खुलवा मोटी कमाई कर रहे है। अमेरिका में ग़लत तरीक़े से भेजने वाला टरैवल एजेंट इन दिनों नकली अकाउंट खोल लोगो को विदेश भेजने में लगा है। मात्र छोटी उम्र में लग्ज़री गाड़ियों के शोकीन इस एजेंट ने कईयो के घर तक बिकवा दिए है।

प्रेसिडेंट होटल के पास बिल्डिंग में चलता है नकली अकाउंट का खेल!

परेसिडेंट होटल के पास एक बढ़ी बिल्डिंग में आफिस बनाकर जालंधर का युवक नकली अकाउंट खोलने का धंधा कर कईयो को विदेश भिजवा चुका है। जिसके साथ उसका पिता भी इस काम में लगा है। दोने ने मिलकर एक अन्य आफिस भी परेसटिज चेंबर में खोल रखा है जो बाहर से तो फाईनेंस का आफिस है पर अन्दर बैंकों के नकली खाते खोले जाते है। जिसने अकाउंट की काली कमाई से करोड़ों कमा लिए जो अब एक महँगी कार लेकर घूमता है। पुलिस इस अकाउंट खुलवाने की तलाश में लगी है।