BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
बाढ़ से ग्रस्त जालंधर के इलाक़ों में लोगो को खाने के लिए 36 हज़ार पराँठे तीन हेलीकाप्टरों से भेजे गए। वही लोगो को खाने के साथ अन्य सामान भी 18000 के क़रीब पैकिंग करके लोगो की छतों पर फैंका गया। फिलहाल पंजाब में बाढ़ के हालात सुधरने का नाम नही ले रहे ओर भाखडा से डैम को ओर पानी छोड़ा जाएगा। जो पानी छोड़ने से पंजाब में फिर से बाढ़ के हालात ख़राब होने की कगार पर है। प्रशासन की पहले बरती ढील ने गाँव में रहने वाले लोगो को रूलाने पर मजबूर कर दिया है।