BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पहाड़ी इलाको में पड़ रही लगातार बरसात के कारण बाढ़ के हालातों को देखते हुए भाखडा से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है वही सिथति से निपटने को हर संभव प्रयास प्रशासन के दारा किए जा रहे है। जालंधर के क़रीब 85 गाँवों बाढ़ की चपेट में आ गए है ज़िनमे से कुछ के हालात तो ठीक है पर जालंधर के लोहिया गाँव में बाढ़ की सिथति से निपटने के लिए प्रशासन ने कल तीन हैलीकापटर मँगवाए है जिसके ज़रिए लोगो को पीने का पानी खाने का सामान दिया जाएगा। डी सी जालंधर वरिन्दर शर्मा ने बताया कि कल हैलीकापटर के माध्यम से लोहिया व आसपास बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र पर खाने का सामान पहुँचाया जाएगा। जो सुबह 8 बजे हैलीकापटर काम शुरू कर देंगे।