जालंधर के युवकों ने किया खरड़ में कबड्डी खिलाड़ी का 4 गोलियाँ मारकर कत्ल

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर के चार युवकों ने खरड़ में जाकर कबड्डी खिलाड़ी को गोलियाँ मारकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं चार गोलियाँ मारने के बाद उसको तलवारों से काट डाला। कत्ल करने के बाद हमलावार फारचूनर गाड़ी में आए थे हालाँकि पुलिस ने हमले में इस्तेमाल गाड़ी बरामद कर ली है। मृतक गुरप्रीत सिंह खरड़ में जिम का ट्रेनर था ओर बठिंडा के रामपुरा फूल का रहने वाला था। जिसको उसी के दोस्तों जो जालंधर ओर फगवाड़ा के रहने वाले बताए रहे है जिनकी तलाश की जा रही है। खरड़ के शिवजोत एनक्लेव में 31 वर्षीय युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शुक्रवार रात 11 बजे की है। हमलावरों ने पहले युवक पर गोलियां मारी और तसल्ली ना होने पर बाद में तलवारों से हमला कर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान बठिंडा के रामपुरा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गुरप्रीत पहले कबड्डी का प्लेयर था और फिलहाल खरड़ में जिम ट्रेनर का काम करता था। हमलावरों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। सीआईए टीम भी मामले में जांच कर रही है। फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है।
डीएसपी खरड़ कर्ण सिंह संधू ने बताया कि पुलिस को रात को फायरिंग होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो गुरप्रीत सिंह की लाश खून से लथपथ सड़क पर पड़ी थी। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिल चुकी है।