बजट पेश-12 लाख तक नहीं देना होगा इंकम टैक्स,पढ़ें बजट से जुड़ी ख़ास खबर

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

बजट में टैक्स भरने वालो को सरकार ने बढ़ा तोहफ़ा दिया है जिसमें अब 12 लाख रूपए तक टैक्स नहीं भरना होगा जिसमें अब मिडल क्लास के लोगों को भारी छूट मिली है। जिससे क़रीब 80 हज़ार रूपए तक की छूट मिल गई है इसके साथ ही अब टीवी एलईडी ओर मोबाइल फ़ोन सस्ते कर दिए गए है। किसानों को क्रेडिट कार्ड लिमिट पाँच लाख कर दी गई है।