भाखड़ा नहर में मिली लड़की की हुई पहचान, पुलिस कर्मी आशिक़ ने दिया था धक्का

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर से मिली लाश की पहचान हो गई है. लाश हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की युवती की है. 22 साल की युवती के प्रेमी पर कत्ल का केस दर्ज किया गया है. इससे पहले, बुधवार को युवती की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटोस शेयर की गई थी. निशा के मर्डर का केस में 33 साल के आरोपी पुलिस कर्मी को डिटेन किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी फ़तेहगढ साहिब  का है जिसकी पंचमी आस्ट्रेलिया में रहती थी ओर अब भारत आने वाली थी, पुलिस कर्मी ने मृतक लड़की को ये कहकर प्रेम जाल में फँसाया था कि वो कुंवारा है जिस कारण अब पत्नी के डर से उसने लड़की को रोपड़ बुलाकर भांगड़ा नहर में धक्का दे दिया।

जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के जोंगिद्रनगर की पंचायत मसौली़ के सेरू गांव की निशा 3 साल से चंडीगढ में रहती थी. वह एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर ही थी. बीते सप्ताह वह अपने घर जोगिद्रनगर आई हुई थी. यहां से फिर सोमवार को निशा घर से चंडीगढ़ से रवाना हुई. चंडीगढ़ में वह पीजी से अपने दोस्त के साथ निकला और  इस दौरान बाद में उसका फोन बंद हो गया. मंगलवार को निशा डेडबॉडी अर्धनग्न अवस्था में नंगल नहर से मिली. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था और बुधवार को युवती की पहचान के बाद परिजनों को बुलाया गया और  बेटी का शव सौंप दिया गया. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि नंगल पुलिस की ओर से जोगिंद्रनगर थाना पुलिस को युवती की मौत की सूचना मिली है।