मेयर विनीत धीर की गाड़ी से उतरेगी लाल बत्ती!

BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA 

मेयर की गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने को लेकर अदालत में याचिका दायर कर दी गई है, जिसमें ये कहा गया है कि मेयर की गाड़ी पर लाल नीली बत्ती क्यों लगाई गई है। जिसके बाद एक युवक ने अदालत में याचिका दायर करके मेयर की गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने के मामले में उसे उतरवाने को कहा है, मेयर अपनी गाड़ी पर लाल नीली बत्ती नहीं लगा सकते है, हवाला दिया गया है कि मेयर जो लोगों के लिए कार्य करते है वीआईपी कल्चर को बढ़ावा दे रहे है जिनकी गाडी पर लाल बत्ती लगना ग़लत है। अब विनीत धीर इस संबंध में गाड़ी से लाल बत्ती उतारते हैं या नहीं ये देखने वाली बात है या वो अदालत में इस संबंध में क्या स्पष्टीकरण देते है।