BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA
सोने के गहने को लेकर हुई बहस में ज्वैलर ने दूसरे ज्वैलर की हत्या कर दी। घटना के बाद ज्वैलर मौके से फरार हो गया। अमृतसर में टाहली वाले चौक में जयपाल ज्वैलर की दुकान के मालिक सिमरनपाल की
दुकान में जसदीप सिंह चन्न ज्वैलर ने आकर गली मार दी। जिनकी कुछ देर पहले दुकान में बहस हो गई थी कि बाद में जसदीप ने आकर उसे गोली मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई है।