BURNING NEWS✍️
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (ऐमा) ने लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। हर समय खबरों की दुनिया में उलझे रहने वाले संस्था से जुड़े पत्रकारों ने इस कार्यक्रम में खूब मस्ती की। नकोदर रोड स्थित होटल डाउनटाउन में ये त्यौहार संस्था के प्रधान संदीप साही की अगुवाई में मनाया गया। इस मौके पर सदस्यों को संस्था के स्टिकर और पहचान पत्र भी दिए गए।
इस अवसर पर चेयरमैन नरेंद्र नंदन, चीफ पैटर्न परमजीत सिंह रंगपुरी, चीफ एडवाइजर अश्विनी मल्होत्रा, पैटर्न राकेश बहल, महासचिव पवन धूपर, सीनियर वाइस प्रैसीडेंट विनयपाल जैद, सीनियर वाइस प्रैसीडेंट नरेश भारद्वाज, Vice प्रेसिडेंट राजेश शर्मा,वाइस प्रैसीडेंट संदीप कौल, सुधीर पुरी, प्रीत सूजी, वारिस मलिक, भुपेंद्र रत्ता, मदन भारद्वाज, माडल टाउन मार्केट के प्रधान राजीव दुग्गल , सैक्रेटरी मनवीर सभ्रवाल, गौरव बस्सी, शाम सहगल, कमल किशोर, ज्वाइंट सैक्रेटरी, पंकज सोनी, जतिंदर शर्मा, जसप्रीत सिंह, वरुण शर्मा, हनेश मेहता, गुलशन अरोड़ा, जगरूप, मीडिया इंचार्ज अतुल शर्मा, सुनील महेंद्रू, विनीत जोशी, राजू गुप्ता, सुनील महाजन, जतिन मरवाहा, प्रदीप शर्मा नोनू और राहुल गिल मौजूद थे।