विनीत धीर बने जालंधर के मेयर,ये होंगे सीनियर डिप्टी मेयर ओर डिप्टी मेयर

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में विनीत धीर को मेयर बना दिया गया है जबकि सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर बिट्टू  ओर डिप्टी मेयर मलकीत सुभाना को बनाया गया है। अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि के बाद ये नाम फ़ाईनल हो गए हैं। विनीत धीर भाजपा छोड़कर AAP में शामिल हुए थे।