जालंधर में मौजूदा पार्षद ने छोड़ी पार्टी आम आदमी पार्टी का पकड़ा हाथ

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

मेयर बनने के ठीक पहले एक और पार्षद ने पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का हाथ पकड़ लिया है आम आदमी पार्टी में आज कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत उनके बेटे अतुल भगत ने  काकू आहलूवालिया के साथ मिलकर जालंधर कैंट में मौजूदा पार्षद को आम आदमी पार्टी में शामिल किया है। वार्ड नंबर 17  से भाजपा की तरफ़ से जीतने वाली सत्या रानी को आम आदमी पार्टी में शामिल कर उनको सम्मानित किया गया सबसे हैरानी फ़िलहाल पार्षद चुनावों में भाजपा से जीती थी जिन्होंने अब आम आदमी पार्टी का हाथ पकड़ लिया है।