माडल टाउन नाजायज बिल्डिंग में पहले बना शराब का ठेका,अब लगने लगे शटर

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर के माडल टाउन में नगर निगम की कारवाई ज़ीरो होने के चलते अब नाजायज बिल्डिंग पर शटर लगने शुरू हो गए है, इसी बिल्डिंग को नाजायज क़रार देने के बाद इसमें पहले शराब का ठेका भी नाजायज तौर पर खुल चुका है। कभी मंत्रियों के साथ बोर्ड पर फ़ोटो लगाकर इस नाजायज बिल्डिंग को बनाने वाले प्राप्ती कारोबारी ने नगर निगम को लाखों की रगड़ा लगाकर बिल्डिंग बनाकर तैयार कर ली है जिसमें शराब ठेका किराए पर देकर मोटी कमाई कर रहा है तो वहीं अब इसकी ऊपरी मंजिल पर भी मार्केट बनाकर उसमें शटर लगाए जा रहे हैं हालाँकि इससे पहले इस बिल्डिंग को नगर निगम ने रोक दिया था पर भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से फिर से इस बिल्डिंग का काम ज़ोरों पर है।