BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में भाजपा से चुनाव जीतने वाले पार्षद ने आम आदमीं पार्टी जवाईन कर ली है, जिसके बाद अब मेयर बनने के राह खुल चुके है। जालंधर वेस्ट में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के करीबी अयूब खान की पत्नी शबनम चुनाव जीती थी जिन्होंने बीती रात पार्टी करके शीतल अंगुराल को चीफ गेस्ट बुलाया था पर आज उन्होंने आम आदमीं पार्टी जवाईन कर ली। जिससे अब मेयर हाउस बनने में 44 का आँकड़ा पहुँचा चुका है।