जालंधर में उम्मीदवार की हार की खबर सुनते ही पिता की मौत

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में चुनावी मैदान में हारने वाले उम्मीदवार की हार का सदमा परिवार सहन ना कर सका । उम्मीदवार के पिता की सदमे से मौत हो गई। मामला जालंधर के भाजपा उम्मीदवार का है। भाजपा के उम्मीदवार बृज मोहन गुप्ता जो कि वार्ड नंबर 26 से उम्मीदवार थे जिनकी बीती देर शाम चुनावों में रिसल्ट आने पर घर में हार की खबर सुनते ही उनके पिता की मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार आज दोपहर को होगा।