मुकेश सेठी की आँधी में उड़ेंगे कांग्रेस ओर भाजपा उम्मीदवार- मिला ये समर्थन

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में वार्ड नंबर 56 से आम आदमीं पार्टी के युवा उम्मीदवार मुकेश सेठी के पक्ष में जहां लोगों की हवा चल रही है वहीं सेठी के नाम की आँधी के आगे कांग्रेस ओर भाजपा उम्मीदवार फींके पड़े हुए है। सेठी के समर्थन में अब अकाली दल मान अमृतसर के आज़ाद उम्मीदवार ने अपना समर्थन दे दिया है तो वही जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी भी मुक़ेश सेठी के हक़ में उतर आई है। उन्होंने अपना समर्थन मुकेश सेठी को देने का फ़ैसला किया हैँ सेठी के समर्थक दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है। जैसे जैसे चुनावों की तारीख सामने आ रही है वैसे वैसे मुकेश सेठी जीत की ओर अग्रसर हो रहे है