किसानों ने की पंजाब बंद की काल,इस दिन ना निकलें घर से

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब में एक बार फिर से किसानों ने पंजाब बंद करने की घोषणा की है, किसान नेताओं ने एक मीटिंग में सांप कहा कि मांगें ना मानी जाने पर अब पंजाब बंद किया जाएगा। ये घोषणा पंजाब 30 दिसंबर को बंद करने की गई है इससे पहले शंभु बार्डर पर किसान नेता पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं जिसके बाद अब पंजाब बंद की घोषणा की गई है।