BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA
पुन्नी वडेरा की लोकप्रियता चुनावी सीज़न में देखने को मिल रही है, डोर टू डोर प्रचार में पुन्नी को लोगों ने साफ़ कहा हम आपके साथ जीत आपकी पक्की है। बता दें कि आप पार्टी की तरफ़ से वार्ड नंबर 26 में चुनाव लड़ने वाले पुन्नी को अटारी बाज़ार में लोगों ने भरपूर समर्थन दिया लोगों ने यहाँ तक कह दिया कि जीत आपकी पक्की है बस ऐलान होना बाक़ी है, पुन्नी के पक्ष में चलने वाली हवा से विरोधी भी परस्त हो रहे है।