BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर वेस्ट में कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह मक्कड़ के हक में गलियों में पैदल ही डोर टू डोर करते चरणजीत चन्नी नज़र आएँ जिनके साथ सैंकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मक्कड़ वार्ड नंबर 50 से कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में उतारे गए है जिनको वोटों में जिताने के लिए चन्नी ने दोपहर को उनके वार्ड में आकर घर घर पहुँच पार्टी के लिए वोट मांगे।