BURNING NEWS✍️
निगम चुनावों में कांग्रेस की उम्मीदवार मनिंदर कौर को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जालंधर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वार्ड नंबर 79 से कांग्रेस प्रत्याशी मनिंदर कौर के प्रत्याशी बनते ही इलाके के लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें जिताने का वादा किया। मिल रहे अपार प्यार के चलते प्रत्याशी मनिंदर कौर का मनोबल भी काफी ऊंचा है। जालंधर के शंकर गार्डन, न्यू शंकर गार्डन में लोगों ने मनविंदर कौर के डोर टू डोर कैंपेन में उत्साह दिखाया।