AAP उम्मीदवार पुन्नी वडेरा का लोगों ने जन्म दिन मना काटा केक

BURNING NEWS✍️

AAP उम्मीदवार पुन्नी वडेरा को जहां वार्ड नंबर 26 से लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है वहीं शनिवार को उनके जन्म दिन पर लोगों ने डोर टू डोर प्रचार के दौरान उनका केक काटकर उनका मुँह मीठा करवाया। पुन्नी का केट काटने के बाद इलाके में चुनाव प्रचार किया गयालजिसमें लोगों ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया ओर बड़ी लीड से जिताने का वायदा किया। पुन्नी वडेरा को रस्ता मोहल्ले में लोगों ने गले में हार डालकर सम्मानित किया।