BURNING NEWS✍️
पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमीं पार्टी ने माँग रखी है, आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य चुनाव आयोग से अपील की है कि शहीदी हफ्ते के दौरान नगर निकाय के चुनाव न कराए जाए।
‘आप’ पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि शहीदी दिवस पंजाब के लोगों की भावनाओं से जुड़ा मामला है। चुनाव आयोग को तारीखों के ऐलान से पहले इस पर विचार करना चाहिए।
अरोड़ा ने कहा कि इस मामले को लेकर हमने चुनाव आयोग के सीईओ के समक्ष चिंता जाहिर की है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और धार्मिक संगठनों ने भी यह मुद्दा उठाया है। यह लोगों की धार्मिक भावनाओं के सम्मान का मामला है। हमारा भी यह मानना है कि शहीदी हफ्ते के दौरान चुनाव न हो।
अरोड़ा ने कहा कि कि गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहबजादे बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह जी की कुर्बानी सिख धर्म के लिए ही नहीं पूरे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना है। उनकी शहादत हम सबके लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि उतनी कम उम्र में उन्होंने धर्म और समाज के लिए जितना बड़ा बलिदान दिया, वैसा बलिदान दुनिया के इतिहास में कहीं नहीं है।
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शहीदी हफ्ते के समय पूरे पंजाब में शोक का माहौल होता है। छोटे साहिबजादे के शहादत को याद करते हुए लोगों में उदासी रहते हैं। इस दौरान लोग इतनी ठंड में भी नीचे धरती पर सोते हैं। कोई शुभ कार्यक्रम और त्योहार भी नहीं होता है। इसलिए चुनाव आयोग को तारीखों के ऐलान के समय इन चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और संगत की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
अरोड़ा ने कहा हालांकि निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के कुछ सख्त आदेश है जिसे लेकर चुनाव आयोग भी संशय में है। आयोग को कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए तारीख निर्धारित करना है।