जालंधर नामी दवा दुकान के मालिक की ज़िंदा जलकर मौत,पत्नी गंभीर

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में नामी दवा दुकान के मालिक की घर में ज़िंदा जलकर मौत हो गई है, आग मंदिर में जल रही ज्योत से लगी जिसमें सिटी मेडिकल हाल कंपनी बाग के मालिक अतुल सूद की मौके पर घर मे ज़िंदा जलने से मौत हो गई। मौके के बाद पत्नी भी गंभीर रूप में उपचारधीन है। अतुल सूद राजनीति में भी अपनी पैठ रखते थे ओर सिटी मेडिकल हाल चलाते थे।

पंजाब के जालंधर में गुरुवार को आधी रात एक मेडिकल स्टोर संचालक की घर में आग लगने से मौत हो गई। ये घटना शहर के पॉश एरिया न्यू जवाहर नगर की है। आग के बारे में रात करीब डेढ़ बजे दमकल विभाग को पता चला था। जिसके बाद आग पर तो जल्द काबू पा लिया गया था।

मगर घर के मालिक और कंपनी बाग चौक में स्थित सिटी मेडिकल स्टोर के संचालक अतुल सूद की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना में दो अन्य लोग भी झुलस गए हैं। सूद अपनी पत्नी के साथ तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। उनकी पत्नी को समय रहते ही बचा लिया गया था।

मंदिर की ज्योति से आग लगने की आशंका

अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त आग मंदिर में लगाई गई जोत से लगी हो सकती है। जब सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई तो करीब 10 मिनट के अंदर टीमें मौके पर पहुंच गई थी। अगले 15 से 20 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया था। मगर तब तक अतुल सूद की मौत हो चुकी थी। सूद की पत्नी को उनके कर्मचारी ने ही बाहर निकाला था, जो बेहोश थीं।

घर के अंदर मौजूद सिटी मेडिकल स्टोर के कर्मचारी गोपाल ने बताया कि वह पिछले करीब 20 साल से अतुल के पास काम कर रहा है। गोपाल के साथ उसके साथी जगदीश राम लाल और भगत भी मौजूद थे। देर रात करीब 11 बजे सभी रोजाना की तरह सो गए थे। वह नीचे वाले फ्लोर पर थे और मालिक अतुल तीसरे फ्लोर पर।