BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma.
पंजाब में किस तरह घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग कमरशियल इस्तेमाल किया जाता है इसको देख जहाँ प्रशासन अपनी आँखें मूँदकर बैठा है वही दुकानों में घरेलू सिलेंडरों के इस्तेमाल करने से आज एेसा हादसा हुआ कि लोग अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए। घटना पंजाब के जालंधर में सिथत लंम्मा पिंड चौक में एक ढाबे की है जो दुकान में ढाबे के साथ चाय का काम करता था तथा घरेलू सिलेंडरों को इस्तेमाल करता था कि अचानक दुकान में पड़े सिलेंडर को आग लग गई। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई जब चाय बनाते समय गैस सिलेंडर को आग लग गई और देखते ही देखते आग भड़क गई। पहले तेल आसपास के दुकानदार मौके पर आग देख डरकर वहाँ से भाग गए पर आग बढ़ती देख बहादुरी दिखाते हुए वहां पर खड़े एक युवक ने सिलेंडर को हाथ से पकड़ कर ढाबे से बाहर फेंका। जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया। वह युवक बुरी तरह से झुलस गया आसपास खड़े लोगों ने रेहडी पर मिट्टी और रेत डालकर सिलेंडर पर फेंकनी शुरू कर दी।