BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA
जालंधर में मुफ़्त खाना ना देना ढाबे मालिक को महँगा पड़ा, सुबह तंदूर में कोयला गर्म ना होने के कारण पुलिस वाले को खाना देने से मना करने पर जालंधर के थाना सात के मुलाजिम ने ढाबे वाले की
जमकर पिटाई की। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई। पीपीआर मार्केट में थाना 7 की पुलिस की सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है। जहां CHIK CHIK दुकानदार के मालिक राजीव ने बताया कि उसके द्वारा खाना न दिए जाने पर ASI पर देर रात दुकान पर आकर कर्मी से मारपीट करने के आरोप लगाए गए। वही इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि दुकान के बाहर ना तो कोई गलत तरीके से सामान पड़ा हुआ था और ना ही दुकानदार द्वारा कोई गलत काम किया जा रहा था। सीसीटीवी के अनुसार पुलिसकर्मी पैदल दुकान पर आता है और दुकान के कर्मी को धक्के मारता हुआ बाहर ले जाता है और उसकी पिटाई करनी शुरू कर देता है। दुकानदार ने आरोप लगाए हैं कि एएसआई द्वारा सरेआम उसके कर्मी के साथ यह धक्के शाही की गई है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि उक्त एएसआई द्वारा इस मारपीट को लेकर पुलिस अधिकारी क्या कोई ठोस कार्रवाई करते हैं या नहीं।