BURNING NEWS RAJESH SHARMA
पहले भी नगर निगम को करोड़ों का चूना लगाकर नाजायज निर्माण करने वाले जालंधर के होटल इंद्रप्रस्थ के मालिकों द्वारा एक बार फिर से नाजायज निर्माण करने का मामला सामने आया है। होटल इंद्रप्रस्थ की पार्किंग के ग़लत इस्तेमाल करने के बाद बाहर की पार्किंग में फ़ूड बाज़ार खोलने के मामले में तो नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों ने मिलीभगत करके उसे बनवा दिया जिसके बाद होटल मालिकों के हौंसले इतने बढ़ गए कि अब उन्होंने रिहायशी इलाक़े में शेड डालकर कमरशियल निर्माण शुरू कर दिया है। इलाक़ा निवासियों ने आरोप लगाया कि होटल इंद्रप्रस्थ के मालिकों ने पहले भी रिहायशी इलाक़े में हैमर लगाए हुए जिस कारण लोगों का रात को सोना ओर दिन में अपने घरों में रहना भी दुशवार हो चुका है। पर अब फिर रिहायशी इलाक़े में एक ओर फ़ैक्टरी लगाकर लोगों का जीना दुर्लभ किया हुआ है। जिसकी शिकायत निगम कमिश्नर को भी दी गई है।