DCP डोगरा IN ACTION-इन लोगों के खिलाफ दी डीजीपी पंजाब को शिकायत

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

जालंधर में लंबे समय से पंजाब पुलिस में अपनी सेवाएँ देने वाले डीसीपी नरेश डोगरा ने अब खुद के साथ नाजायज होते देख पंजाब के डीजीपी को लिखित शिकायत दी है,नरेश डोगरा का कुछ दिन पहले विधायक रमन अरोड़ा के साथ टकरार हुआ था जिसके बाद बीते दिन होशियारपुर से आकर पति पत्नी डीसीपी नरेश डोगरा का नाम लेकर जालंधर में एक प्रेस वार्ता करके डोगरा पर आरोप लगाए कि उनकी दुकान के चल रहे विवाद में डोगरा होशियारपुर आकर उन्हें धमकाते हैं ओर दुकान ख़ाली करने के लिए मजबूर करते है जिसके बाद नरेश डोगरा ने खुद पर लगे आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए पंजाब के डीजीपी को झूठी प्रेस कांफ्रेंस करके उनको बदनाम करने वाले लोगों पर पर्चा दर्ज करने की माँग की है, डोगरा ने बताया कि जिन लोगों ने उनके ख़िलाफ़ प्रेस कांफ्रेंस करके उनका नाम उछाला है उनहोने ना तो उन्हें कभी देखा है ना ही वो उन्हें जानते है, रंजिश के तहत कुछ लोग उनका नाम जालंधर में बदनाम करने के लिए झूठी प्रेस कांफ्रेंस करवाने तक आ गए है।

ज्ञात हो नरेश डोगरा के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करने वाले लोगों ने पुलिस को जो नरेश डोगरा के द्वारा धमकियाँ देने की अपनी तरफ़ से दी गई शिकायत में ना तो कोई समय का ज़िक्र किया ना तारीख़ का,पत्रकार के सवाल पर जब उनसे डोगरा का फ़ोन नंबर पूछा गया वो भी उनके पास नही था,जिनके ख़िलाफ़ नरेश डोगरा ने डीजीपी को शिकायत देकर मामले की जाँच की माँग की है ओर उन पर लगे आरोप झूठे पाए जाने पर प्रेस कांफ्रेंस करने वालों पर कारवाई की माँग की है।