सरकारी अनाज लेने आई महिला को डिपो होल्डर ने जड़ा थप्पड़, डिपो वाला बोला महँगे सूट पहन मुफ़्त अनाज लेने ना आओ

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 
दकोहा स्थित एक डिपो पर एक महिला को डिपो होल्डर ने उस समय थप्पड़ मार दिया जब वह सरकारी गेहूं के बारे में पूछताछ करने डिपो होल्डर के पास पहुंची। इसकी

शिकायत महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम में दी। जिसके बाद चौकी नंगल शामां पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दकोहा निवासी नीरजा शर्मा ने बताया कि उसने डिपो से मुफ्त गेहूं की रसीद ली थी और सोमवार दोपहर को वह अपनी मां के साथ डिपो पर गेहूं के बारे में जानकारी लेने गई थी। उसने डिपो वाले से गेहूं के बारे में पूछा ही था कि उसने गुस्से में आकर उसके चेहरे पर तमाचा जड़ दिया। जब उसकी मां ने उससे थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो उसने उसकी मां का हाथ भी मरोड़ दिया. उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में की तो चौकी नंगलशामा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो डिपो होल्डर ने थप्पड़ मारने के आरोप से इनकार किया। नीरज ने बताया कि डिपो के पास एक जगह कैमरे भी लगे हैं। जिसमें घटना रिकार्ड हुई होगी। नीरजा ने पुलिस से न्याय की मांग की है.