झाड़ू का बटन दबाने का मतलब विकास का बटन दबाना है, पंजाब की तरक्की और खुशहाली का बटन दबाना है – मान*
*-हमने पहले साल में जितने काम किए उतने काम पिछली सरकारें आखिरी साल में भी नहीं करती थी – मान*
*-मुख्यमंत्री मान ने जालंधर के लोगों से किया वादा, कहा- जालंधर में पीजीआई चंडीगढ़ जैसा हॉस्पिटल बनाएंगे*
*’आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर शहर के विभिन्न इलाकों में ‘आप’ उम्मीदवार सुशील रिंकू के पक्ष में किया रोड शो*
*जालंधर, 6 मई*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जालंधर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आप’ सरकार पंजाब की पहली ऐसी सरकार है जिसने एक साल में इतने बड़े-बड़े काम कर दिये। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के युवाओं को नौकरियां मिल रही है। कच्चे कर्मचारी पक्के हो रहे हैं। आम लोगों के बिजली के बिल जीरो आने लगे हैं। किसानों को फसलों का भुगतान समय पर हो रहा है। फसलों के नुकसान की मुआवजा राशि भी बढ़ गई है और शहीदों के परिवार को अब एक-एक करोड़ रुपए मिल रहे हैं। यह ईमानदार सरकार की वजह से हो रहा है।
शनिवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में प्रचार करने के लिए जालंधर पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने जालंधर शहर के सभी हलकों जालंधर सेंट्रल, जालंधर वेस्ट, जालंधर नॉर्थ और जालंधर कैंट के विभिन्न इलाकों में रोड शो किया और लोगों से ‘आप’ उम्मीदवार को जिताने की अपील की।
लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हमने 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली मुफ्त करने की घोषणा की थी तब विपक्षी दल हमपर सवाल उठाते थे कि बिजली कैसे मुफ्त करेंगे। पंजाब के पास तो इतने पैसे ही नहीं है। लेकिन हमारी सरकार ने साबित कर दिया कि अगर साफ नीयत हो और मुख्यमंत्री ईमानदार हो तो सबकुछ संभव है। हमने बिजली भी मुफ्त कर दी और सरकार का राजस्व भी बढ़ रहा है क्योंकि पंजाब में पैसे की कमी नहीं है। पहले सरकारी खजाने का पैसा भ्रष्टाचारियों और माफियाओं की जेब में जाता था। अब उन पैसे से लोगों के काम हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कई लोगों ने हमें आकर समझाया कि अभी सरकार बने मात्र तीन महीने ही हुए है। अभी बिजली का बिल जीरो मत करो। यह काम पांचवें साल में करना। लेकिन हमने सरकार बनने के तीन महीने के भीतर ही बिजली के बिल जीरो कर दिए क्योंकि हम राजनीति करने के लिए नहीं, लोगों के काम करने आए हैं।
केजरीवाल ने जालंधर के लोगों से आप उम्मीदवार सुशील रिंकू को जिताने की अपील करते हुए कहा कि हम आपके पास एक साल मांगने आए हैं। आपने 60 साल कांग्रेस को दिए। अब 11 महीने हमें दे कर देखो। अगर हमारा काम पसंद नहीं आए तो 2024 लोकसभा चुनाव में हमें वोट मत देना।
उन्होंने कहा कि जालंधर के लोगों ने 60 साल तक कांग्रेस को वोट दिया लेकिन आज कोई भी कांग्रेस का बड़ा नेता दिल्ली से जालंधर में वोट मांगे नहीं आया। जबकि आम आदमी पार्टी के दोनों बड़े नेता और दोनों मुख्यमंत्री आपसे वोट मांगने आए हैं। जब कांग्रेस नेता आपसे वोट मांगने ही नहीं आए तो उन्हें वोट देने की क्या जरूरत। कांग्रेस वालों को लगता है कि जालंधर वाले ऐसे ही वोट दे देंगे, पर अब वोट ऐसे नहीं मिलते। वोट मांगने आना पड़ता है।
केजरीवाल ने कहा कि सरदार भगवंत मान ने जब संगरूर से सांसद का चुनाव जीता तो पूरे देश में एक नया रिकॉर्ड बनाया था। मुझे भरोसा है कि आप उस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे और सुशील रिंकू को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीताकर संसद भेजेंगे।
*-इस चुनाव में जालंधर के लोग इतिहास लिखेंगे, इस बार जालंधर इंकलाब के लिए मशहूर होगा – मुख्यमंत्री भगवंत मान*
*-झाड़ू का बटन दबाने का मतलब विकास का बटन दबाना है, पंजाब की तरक्की और खुशहाली का बटन दबाना है – मान*
लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 10 मई को आपके पास झाड़ू का बटन दबाकर संगरूर की तरह रिकॉर्ड बनाने का और अपने बच्चों की किस्मत चमकाने का मौका है। उन्होंने कहा कि झाड़ू का बटन दबाने का मतलब विकास का बटन दबाना है। पंजाब की तरक्की और खुशहाली का बटन दबाना है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है। अब तक करीब 29,000 नौजवानों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए हम ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ बना रहे हैं। हमने पहले साल में ही जितने काम किए हैं, उतने काम पिछली सरकारें आखिरी साल में भी नहीं करती थी।
हमने एक साल के भीतर आम लोगों की सुविधा के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी। सरकारी स्कूलों की हालत सुधार दी। 580 मोहल्ला क्लीनिक बनाए, जिसमें 20 लाख से ज्यादा लोगों के इलाज हो चुके हैं और 5 लाख से ज्यादा लोगों के मुफ्त जांच हो चुके हैं। किसानों के लिए हमने हमने कई फसलों पर एमएसपी बढ़ा दी और फसलों के नुकसान होने पर मुआवजा राशि बढ़ा दी।
उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई दिनों से जालंधर में हूं और मैं प्रचार के लिए काफी जगहों पर गया हूं। सभी जगह लोग खुद सड़कों पर आ रहे हैं और हमें समर्थन कर रहे हैं। क्योंकि हम साधारण लोग हैं। हम लोगों के बीच रहते हैं। पहले वाले मुख्यमंत्री अपने महलों की दीवारें ऊंची कर आम लोगों लिए अपने दरवाजे बंद कर देते थे।
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा और अकाली दल अपनी रैलियों में भाड़े पर लोग इकट्ठे करते हैं। उनके नारे लगाने के अंदाज से ही पता लग जाता है। 2020 में दिल्ली के चुनाव के समय पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलीला ग्राउंड में एक रैली की जहां भीड़ तो थी लेकिन लोगों के नारे लगाने के अंदाज से साफ नजर आ रहा था कि वे मजबूरन नारे लगा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जालंधर के लोगों से वादा किया कि हम यहां पीजीआई चंडीगढ़ जैसे उच्च सुविधाओं वाला हॉस्पिटल बनाएंगे। इस हॉस्पिटल में सभी तरह के इलाज और ऑपरेशन भी मुफ्त होंगे और वह भी उच्च दर्जे का।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में जालंधर के लोग इतिहास लिखेंगे। इस बार जालंधर इंकलाब के लिए मशहूर होगा। जब इतिहासकार पंजाब का इतिहास लिखेगा तो उसमें लिखा जाएगा कि जिस समय पंजाब के हालात खराब हो रहे थे, उस समय जालंधर के लोगों ने एक ईमानदार पार्टी को वोट डालकर अच्छी नींव की शुरुआत की थी।