BURNING NEWS Rajesh Sharma
कांग्रेस के पूर्व पार्षद मेजर सिंह के साथ हुए विवाद के बाद आर टी आई एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह की रैगुलर ज़मानत सोमवार को अदालत ने मंज़ूर कर ली है। साथ ही इस मामले में सिमरनजीत सिंह के वकील ने अदालत में हवाला दिया कि सिमरनजीत को झूठे केस में इस लिए फँसाया गया है ताकि व सरकार के साथ हो रहे घपले का पर्दाफ़ाश ना कर सके। वकील की दलील पर सिमरनजीत को अदालत ने ज़मानत दे दी है।
आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह की रैगुलर जमानत सोमवार को स्थानीय एडीशन सेशन जज ललित कुमार सिंगला ने मंजूर कर ली है जिसके साथ ही मेजर सिंह को करारा झटका लगा है। मेजर सिंह कांग्रेसी नेता हैं और पूर्व पार्षद हैं और मौजूदा समय में कांग्रेस की जिला प्रधानगी के प्रबल दावेदार हैं। सिमनजीत सिंह की जमानत मंजूर होने के बाद आने वाले दिनों में कांग्रेसी नेता मेजर सिंह के लिए मुसीबत खड़ी होनी तय है। सोमवार को जमानत मंजूर होने के बाद सिमरनजीत सिंह ने राहत महसूस की है और साथ ही कहा है कि जंग तो अब शुरू हुई है। वकील संजीव बांसल अदालत में पेश हुए जिनहोंने तर्क दिया कि सिमरनजीत सिंह ने हाईकोर्ट तक में नाजायज कॉलोनियों व इमारतों के खिलाफ जनहित याचिका दायर कर रखी है, जिस कारण निगम व पुडा और जेडीए ने कई कॉलोनियों व इमारतों पर शिकंजा कसा है। सिमरनजीत सिंह आरटीआई एक्टिविस्ट है और उसको झूठे केस में फंसाया गया है। सिमरनजीत सिंह पर मामला दर्ज कर यह दवाब बनाया गया था कि वह हाईकोर्ट से जनहित याचिका को वापस ले। सिमरनजीत सिंह गैर कानूनी गतिविधियों के बारे में लगातार सरकार व प्रशासन को सजग करता रहा है, जिस कारण उसका रास्ता रोकने की कोशिश की है ताकि वह सरकार के राजस्व चोरी करने वालों को नंगा न कर सके। जज ने संजीव बंसल की दलीलों से सहमत हुए 22 दिसंबर को ही सिमरनजीत सिंह की गिरफ्तारी पर स्टे कर दिया था और जांच में शामिल होने के लिए कहा था। सिमरनजीत सिंह जांच में शामिल हुए और सोमवार को पुलिस की जांच व संजीव बंसल की दलीलों से सहमत होते हुए एडीशनल सेशन जज ललित कुमार सिंगला ने सिमरनजीत सिंह को रैगुलर जमानत दे दी। सिमरनजीत सिंह ने कहा कि उनको अदालत से इंसाफ की उम्मीद थी और पहला इंसाफ उनको सोमवार को मिल गया है।