700 छात्रों के कैनेडा में नक़ली दस्तावेज़ों के बाद कैनेडा सरकार ने जारी किया ये फ़रमान

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में प्रशासन के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के कारण पंजाब के 700 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैवेल एजेंट की ठगी ओर नक़ली दस्तावेज़ों कीं बदौलत 700 छात्रों को कैनेडा सरकार ने अपने देश वापिस भारत लौटने की चिट्ठी जारी कर दी है।
कनाडा में 700 भारतीय छात्रों को उस समय बड़ा झटका लगा जब वहां पहुंचने पर उनका वीजा फर्जी पाया गया। वहीं अब यह छात्र स्वदेश वापस भेजे जा रहे है।  700 से अधिक भारतीय छात्रों को कनाडा से निर्वासित कर दिया गया है। इन सभी को भारत वापस लौटना पड़ेगा। सभी छात्रों के वीजा दस्तावेज नकली पाए गए हैं।

बता दें कि कनाडा की सीमा सुरक्षा एजेंसी- सीबीएसए ने इन छात्रों को निर्वासन नोटिस जारी किया है। इन छात्रों के शिक्षण संस्थानों में जमा कराए गए admission offer letter फर्जी पाए गए। ये वीजा आवेदन 2018 में दायर किए गए थे।

बता दें कि यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब छात्रों ने अपना 2 साल का डिप्लोमा कोर्स पूरा कर लिया और उन्हें वर्क परमिट मिल गया। कनाडा में स्थायी निवासी का दर्जा पाने के पात्र बनने पर, छात्रों ने अप्रवासन विभाग को अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद, उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया गया और फर्जी वीजा पत्रों वाले छात्रों को निर्वासन नोटिस जारी कर दिया गया।