भगवंत मान की आप सरकार बेईमान साबित हुई : मोहिंदर भगत

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने भगवंत मान की सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि कट्टर ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाली भगवंत मान की आप सरकार बेईमान साबित हुई है । आम आदमी पार्टी के विधायक,मंत्री डा विजय सिंगला,फोज्जा सिंह सरारी,अमित रत्न कोटफट्टा का पकड़े जाना और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा 10 हजार करोड़ रुपये के शराब नीति घोटाले में 5 माह की गहन जांच के बाद गिरफ्तार किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जहां कट्टर ईमानदार होने का दावा करती है वहीं उसके अपने ही नेता, मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार के आरोपों में पकड़े जा रहे हैं। जब से आप सरकार सत्ता में आई है उसके अपने ही नेता ज्यादातर भ्रष्टाचार के मामलों में पकडे जा रहे हैं और इसमें कोई दो राय नहीं कि आने वाले समय में और भी कई नेता और विधायक भ्रष्टाचार के मामलों में पकड़े जाएं। कानून व्यवस्था पहले ही सरकार के हाथों से निकल चुकी है, यहां कोई भी व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है । ऐसे में पंजाब के लोग आप की सरकार बना कर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। आप सरकार से वादे भी पूरे नहीं हो पा रहे, महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति महीना देने का वादा भी अभी अधूरा ही पड़ा है। पंजाब की जनता आगामी नगर निगम चुनाव, जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को सबक सिखाएंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गौरव जोशी, सोनू चौहान उपस्थित थे।