BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
विजीलेंस के द्वारा बीते दिनों गिरफ़्तार किए नरेश कलेर के बाद बढ़ी कारवाई करते हुए पुलिस ने उनके साथी बेदी को गिरफ़्तार किया है,इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों का करीबी कार डीलर अभी फ़रार है,
पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने जालंधर के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) में चल रहे संगठित भ्रष्टाचार घोटाले के खिलाफ दर्ज रिश्वत के मामले में फरार चल रहे न्यू डिफेंस कॉलोनी, जोगिंदर नगर, जालंधर रामामंडी निवासी एक निजी एजेंट परमजीत सिंह बेदी को आज गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि एमवीआई कार्यालय में विजीलेंस ब्यूरो ने 23 – 8 – 2022 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है जिसमें निजी एजेंटों की मिलीभगत से नरेश कलेर भी शामिल था। इस मामले में नरेश कलेर, रामपाल उर्फ राधे और मोहनलाल उर्फ कालू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी 7 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जारी हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी बेदी की गिरफ्तारी के बाद विजीलेंस ब्यूरो ने उसके पास से अलग-अलग नाम से जारी विभिन्न कंपनियों के 3 अलग-अलग तरह के स्मार्ट फोन और 4 मोबाइल सिम बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपी एमवीआई नरेश कलेर, उनके कार्यालय की मुहर और घोटाले से जुड़े अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। विजीलेंस ब्यूरो ने कहा कि आने वाले दिनों में वह आरोपी बेदी के मोबाइल, सिम कार्ड और लैपटॉप का सारा डाटा साइबर विशेषज्ञों को जांच के लिए भेजेगा। जिससे और भी अहम खुलासे होने की संभावना है। पकड़े गए एमवीआई नरेश कलेर बिना निरीक्षण के विभिन्न प्रकार के वाहनों को पास कर रहे थे और बिना सरकारी शुल्क दिए वाहनों को भारी रिश्वत लेकर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे थे