RS GLOBAL की बढ़ी मुश्किलें,प्रशासन के दबके के बाद छिना सुख चैन

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

हर बार प्रशासन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले RS ग्लोबल कंपनी चलाने वाले सुखचैन राही की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा राही को नोटिस निकालने के बाद जहां राही का सुखचैन छिना है वही राही की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ेगी। रिहायशी इलाक़े में पहले से ही राही कमरशियल कार्य करके नियमों की उलंघना कर रहे है।

बस स्टैंड के निकट रिहायशी इलाके रंजीत नगर की एक कोठी में ट्रैवल एजेंसी का दफ्तर चलाने वाले सुख चैन सिंह राही का एक बार फिर सुख चैन छिनने जा रहा है।

पता चला है कि आरोपी राही ने बिना IELTS का लाइसेंस हासिल किए ही IELTS प्रशिक्षण देने का प्रचार शुरू कर दिया जबकि इसके लिए अलग से लाइसेंस फीस देकर अनुमति लेकर काम करने का प्रावधान है।

बस यही प्रचार होने की देर थी कि इस बात की भनक जिला प्रशासन को लाग गयी और तत्काल संज्ञान लेते हुए Travel ब्रांच ने आरोपी रही को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

बताया गया है कि आरोपी राही को 30 जून 2022 को अपना लिखित पक्ष प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। जैसा कि प्रावधान है कि संतोषजनक जबाव न मिलने पर licence कैंसल कर दिया जाएगा।

अब चूँकि आरोपी राही बेहतर जानते हैं कि बिना licence ट्रैवल ट्रेड से जुड़ा कोई काम नहीं किया जा सकता तो ऐसे में अगर वो खुद को अनभिज्ञ भी कहते हैं तो स्वीकृत नहीं होगा। ऐसे में देखना शेष होगा कि अब इस मामले में वो अपना बचाव कैसे करते।