BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जिसकी समाज में थोड़ी बहुत पहुँच बननी शुरू होती है वही आज के समय में प्रशासन को आँखें दिखानी शुरू कर देता है। ऐसा ही एक मामला जालंधर वडाला चौक के पास स्थित बाँहें कोलोनी सोसाइटी का सामने आया है जहां की सोसाइटी ने आने जाने वाले सभी लोगों के लिए एक ऐसा फ़रमान निकाला है जैसे वो भारत में नहीं तालिबान में रहते हो। जालंधर की बाँबे कोलोनी के सोसाइटी सदस्यों ने पहले तो नाजायज तौर पर कोलोनी के सभी तरफ़ गेट लगा दिया जो गेट 24 घंटे बंद रखा जाता है जिसकी कई बार शिकायत पुलिस को भी दी जहां गेट खोलने की बात कहकर सोसाइटी ने अपना पल्ला झाड़ दिया पर अब तो सोसाइटी सदस्यों ने हद ही कर दी। सोसाइटी सदस्यों ने सिक्योरिटी गार्ड नाजायज लगे गेट पर बिठाकर किसी को भी अंदर ना आने का फ़रमान सुनाया है। सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि जो कोलोनी में रहता है वही गेट के अंदर जाएगा दूसरा नही। जिसकी शिकायत थाना सात की पुलिस को दी गई है तथा प्रशासन के पास भी इसकी शिकायत होने जा रही है। सोसाइटी वालों के तालिबानी फ़ैसले के बाद क़ानूनी कारवाई होने जा रही है।