बढ़ी कारवाईः भारत सरकार ने 22 चैनलों को किया बंद

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

भारत सरकार ने बढ़ी कारवाई करते हुए भारत में चलने वाले 22 न्यूज़ चैनलों सहित एक फ़ेसबुक पेज पर कारवाई की है। इन सभी को तुरंत प्रभाव से ब्लाक कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के आदेशों पर ये कारवाई की गई है,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा ये बढ़ी कारवाई करते हुए बताया गया कि से यू ट्यूब चैनल ग़लत जानकारी देकर कई तरह की ग़लत सूचनाएँ फैला रहे थे। जिन चैनलों को बंद किया गया उनके दर्शक क़रीब दो करोड़ में थे जो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान रूस सहित कई ऐसी जानकारियों की झूठी ख़बरें चला रहे थे जो समाज में घातक साबित हो सकती थी। जिस कारण ये फ़ैसला लिया गया। सूचना प्रसारण ने साफ़ किया कि भविष्य में भारत में चल रहे ऐसे कई ओर चैनलों पर पूरी नज़र है जिन पर जल्द बढ़ी कारवाई होगी।

ब्लाक किए चैनलों के नाम

ਏਆਰਪੀ ਨਿਊਜ਼, ਏਓਪੀ ​​ਨਿਊਜ਼, ਐਲਡੀਸੀ ਨਿਊਜ਼, ਸਰਕਾਰੀਬਾਬੂ, ਐਸਐਸ ਜ਼ੋਨ ਹਿੰਦੀ, ਸਮਾਰਟ ਨਿਊਜ਼, ਨਿਊਜ਼23 ਹਿੰਦੀ, ਔਨਲਾਈਨ ਖਬਰ, ਡੀਪੀ ਨਿਊਜ਼, ਪੀਕੇਬੀ ਨਿਊਜ਼, ਕਿਸਾਨਟੈਕ, ਬੋਰਾਨਾ ਨਿਊਜ਼, ਸਰਕਾਰੀ ਨਿਊਜ਼ ਅੱਪਡੇਟ, ਭਾਰਤ ਮੌਸਮ, ਆਰਜੇ ਜ਼ੋਨ 6, ਐਗਜ਼ਾਮ ਰਿਪੋਰਟ, ਡਿਜੀ ਗੁਰੂਕੁਲ ਅਤੇ ਦਿਨਭਰ ਕੀ ਖਬਰੇਂ।