अमेरिका से आए जालंधर के युवक ने शराब पीकर कार से कुचले कई लोग

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

जालंधर में कार चालक युवक ने कई लोगो को सड़क पर कुचल डाला।

कईयो ने भागकर जान बचाई तो कईयो ने सड़क पर कार की टक्कर से बच कर। शराब के नशे में अमीर बाप की बिगड़ी औलाद ने मर्सडीज़ कार में बैठ कई लोगो को कुचला। जो कोई रास्ते में बोला उसके साथ मारपीट की। इतना ही नही थाना बारादरी के प्रभारी ने कार चालक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया तो थाना परभारी को भी गंदी गालियाँ निकाली। आरोपी को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है।