पंजाब में आप विधायकों को बढ़ा झटकाः केजरीवाल के फ़ैसले से विधायकों के छूटे पसीने

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

आम आदमीं पार्टी के विधायक बनने के बाद कभी स्कूलों मे अध्यापकों को परेशान करने तो कभी थानों में पुलिस मुलाजिमों की चैकिंग करने तो कहीं लोगों से बदतमीज़ी के बढ़ते मामले देखते हुए केजरीवाल को खुद एक्शन मोड़ पर आना पड़ा है। उन्होंने साफ़ कहा लोग सरकार बनाना जानते हैं तो पटकना भी जानते हैं।  केजरीवाल ने आज विधायकों को अपनी ज़ुबान साफ़ सुथरी रखने ओर स्कूलों में छापेमारी जैसी घटना के बाद लोगों का विरोध देखते हुए सख़्त एक्शन लिया है। केजरीवाल ने साफ़ कहा कि विधायक पहले तो लोगों से नरम लिहाज़ों से बात करेंगे ओर अपने काम पर ध्यान दे ना कि स्कूलों अस्पतालों ओर पुलिस थानों में छापा मारने जैसे कामों पर। उन्होंने साफ़ कहा कि किसी भी विधायक के कहने पर कोई पुलिस अधिकारी कहीं नहीं लगाया जाएगा। पंजाब में पुलिस के बीच विधायकों का दख़ल नहीं होगा। अपनी ज़ुबान में नरमी बरतने को विधायकों को ख़ास आदेश जारी हुए है। हालाँकि विधायक बने अभी कुछ दिन ही हुए हैं पर उनकी शब्दावली ओर उनके रवैये के खिलाफ कई तरह की शिकायतें पहुँचनी भी शुरू ह गई है।