पंजाब के इस पूर्व कैबिनेट मंत्री की पत्नी को सम्मन जारी-बढ सकती हैं मुश्किलें

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

पंजाब की कपूरथला कोर्ट से 2010-11 के एक मामले में बिक्रम मजीठिया की पत्नी गुनीव ग्रेवाल के नाम से सम्मन निकले हैं। जिसके बाद पंजाब की सियासत में एक बार फिर हलचल शुरू हो चुकी है। बिक्रम मजीठिया ने इससे इनकार करते हुए इसे CM हाउस की साजिश करार दिया है। जिसमें गैंगस्टर्स के अलावा कई सीनियर अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। इस मामले में शुरू हुई कार्रवाई में NDPS एक्ट की धाराएं भी जुड़ी हुई हैं। 17 लोगों के नाम जारी हुए इन आदेशों में 15वें नंबर पर गुनीव ग्रेवाल बेटी अविनाश सिंह ग्रेवाल का नाम दाखिल है और पता अमृतसर लिखा गया है।

गुनीव पर ये लगे हैं आरोप
इस मामले में मजीठा की विधायक गुनीव पर आरोप है कि उन्होंने ड्रग्स से कमाई हुई परिवार की ब्लैक मनी को इस मामले में इन्वेस्ट किया। ये जमीन गांव अल्लादाद चक तहसील सुल्तानपुर लोधी जिला कपूरथला में है। उस समय शिकायतकर्ता को इस बात की जानकारी नहीं थी कि सभी आरोपी एक-दूसरे से जुड़े हैं और अपनी ड्रग के पैसे को अपने रियल एस्टेट व्यवसाय में निवेश कर रहे हैं। ऐसा करके उन्होंने अपने काले धन को सफेद धन में बदल लिया।