BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
चुनावों में अपनी ही पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ गतिविधियों को अंजाम देने व विधायक को हराने के लिए खुलकर दूसरी पार्टी का समर्थन करने वाले जालंधर के चार पार्षदों के नाम हाईकमान को भेजे गए है। पार्टी के प्रधान के द्वारा इन नामों को विधायकों से सलाह मशविरा करके नाम हाईकमान को भेजे गए है जिन्हें जल्द ही पार्टी हाईकमान कांग्रेस से 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। इन में कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें पार्टी ने अच्छी ख़ासी मान मर्यादा पार्टी में मिली हुई थी। हालाँकि जिन पार्षदों ने चुनावों में विधायकों को वोटे ना डलवा दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों का साथ दिया है उन पार्षदों को पहले से ही उनके ख़िलाफ़ होने जा रही कारवाई का आभास हो चुका है जो अपने आकाओ से रहम के लिए फ़रियाद करने लगे हैं पर पार्टी हाईकमान इस पूरे मामले में सख़्त रवैया अपनाने जा रही है। पता चला है कि पार्टी हाईकमान ने पंजाब के हर ज़िले से विधायकों ओर ज़िला प्रधानों से सम्पर्क कर लिस्ट मँगवाई है जिसमें जिन लोगों ने पार्टी में पाँच साल रहकर खुद मलाई खाई ओर अंत में विधायकों के खिलाफ हार के सुर छेड़ दिए उनपर कारवाई होने जा रही है। पार्टी की कारवाई से जिन पार्षदों को पार्टी से निकला जाएगा उनकी ज़िले में पार्टी स्तर पर निकाले जाने से काफ़ी किरकिरी होगी। जिससे बचने के लिए वो अपना ऐडी चोटी का ज़ोर लगा रहे है कई तो पार्टी बदलने के लिए दूसरी पार्टी के साथ मीटिंग तक कर चुके है। पार्टी से निकालने वाले चार पार्षदों ने चुनावों में विधायकों की सरेआम विरोधता तो की थी साथ ही उन्हें वोटे ना डलवाने के लिए लोगों से अपील भी की थी।