BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
ईमानदारी के बढ़े बढ़े दावे करने वाली आम आदमीं पार्टी पंजाब में चाहे कुछ भी कहे पर इनमें भी काली भेड़े छिपी है जिसका जीता जागता प्रमाण सामने आया है,जालंधर में
आम आदमीं पार्टी के पार्षद रोनी के साथियों की माइनिंग के साथ अवैध वसूली करने ओर सरकार की पर्चियों को छोड़ माइनिंग की खुद परचिया देते लोगों ने क़ाबू किया है जिनके माइनिंग के पैसे वापिस करने की वीडियो भी सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने रोनी को साथियों सहित गिरफ़्तार किया है,हालाँकि रोनी खुद के गिरफ़्तार ना होने का डिंडोरा पीट रहे हैं पर असल सच्चाई कुछ ओर है।
इलाके के लोगों की शिकायत और घेराबंदी के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और पुलिस बुलाकर तीनों को गिरफ्तार करवा दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम वार्ड नंबर 66 के पार्षद दविंदर सिंह रौनी, अमनदीप सिंह और हरजीत सिंह बताए गए हैं। यह सभी पार्षद की गाड़ी में ही सवार थे पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है। मौके से ट्रैक्टर ट्राली और टिप्पर भी मिले हैं, जो रेत से भरे हुए थे। रौनी की गिरफ्तारी को लेकर और विवरण जुटाया जा रहा है।