BURNING NEWS RAJESH SHARMA
शहर में अवैध निर्माणों का काम जहा जालंधर ज़ोरों पर है वहीं अब बढ़े बढ़े कारोबारियों ने अवैध कॉलोनियों के बाद अब बहुमंज़िला फ़्लैटों की तरफ़ रूख कर लिया है। चंडीगढ़ मोहाली मुंबई की तर्ज़ पर जालंधर में भी बढ़े बढ़े फ़्लैट बनाए जा रहे है पर इनमें से अब ज़्यादातर फ़्लैट सरकार के आदेशों की धज्जियों को उड़ाकर बनाए गए है। जालंधर के 66 फूटी रोड पर नज़र दौड़ाई जाए तो वहाँ परमिशन से कहीं ऊपर उठ चुके फ़्लैट प्रशासन को ठेंगा दिखाने लगे है। प्रशासन के द्वारा इस तरफ़ ध्यान ना देकर आने वाले समय में जहां बढ़ी घटना को बढ़ावा दे सकता है तो वही सरकार को करोड़ों का चूना भी लगाया जा रहा है। वहीं क़ानून के तहत इन फ़्लैटों को बहुमंज़िला बनाना ही ग़लत है पर इन सबके पीछे राजनीतिक लोग अपनी जेबें मोटी कर चुके है जिसमें राजनेताओें ओर प्रशासन की काली भेड़ों का तो मुँह को मीठा हुआ पर सरकार को चूना लगा है। जिसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कर कारवाई करवाने के लिए माँग की गई है।