BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में एमपी संतोख चौधरी की मौत के बाद होने वाले चुनावों में राजनीति पूरी तरह गर्माई हुई है एक तरफ़ जहां
सुशील रिंकू को एमपी टिकट देने के लिए आप के बढ़े नेता पार्टी में शामिल करवाना चाहते हैं वही सुशील रिंकू पार्टी में बैठे अपने विरोधियों के कारण आप पार्टी में जाने के लिए हा नहीं कर रहे है वही दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी प्रधान राजा वडिंग रिंकू को पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में जाने से रोकने के लिए मना रहे है,राजनीतिक सूत्रों की माने तो जालंधर में एक बढ़े कदवार कांग्रेस के नेता के घर पंजाब के कांग्रेस के कई सीनियर नेता एक मीटिंग कर रहे है जिसमें सुशील रिंकू,विक्रम चौधरी राजा वडिंग,प्रताप सिंह बाजवा,ओर अवतार हैनरी मौजूद हैं जो पिंकी को पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में जाकर एमपी चुनाव ना लड़ने के लिए मना रहे है,वही सूत्रों की माने तो विक्रम चौधरी के परिवार की टिकट पर पुनः विचार करने की भी कांग्रेस हाईकमान ने हरी झंडी दे दी है,ताकि पार्टी से कोई भी नाराज़ ना हो। संभावना है कि सुशील रिंकू को मनाकर पार्टी ना छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है या रिंकू को टिकट देने पर पार्टी विचार में लगी है वही ये भी सँभाला कि रिंकू के कांग्रेस यू नेताओं की बात ना मानने पर आप से चुनाव लड़ना लगभग तय है।